Posts

Featured Post

लघु कथा क्षेत्र में योगदान के लिए अशोक मनवानी सम्मानित

Image
भोपाल । राजधानी के रचनाकार अशोक मनवानी को  गांधी शांति प्रतिष्ठान,नई दिल्ली में  रविवार 17 नवम्बर को हुए लघुकथा राष्ट्रीय अधिवेशन में लघु कथा श्री से सम्मानित किया गया।देश के बीस अन्य रचनाकार भी इस सम्मान से सम्मानित हुए।वरिष्ठ लेखक महेश दर्पण,सुभाष चन्द्र,सुभाष नीरव कांता राय आदि ने सम्मान प्रदान किए।मनवानी का लघु कथा संग्रह मिथ्या - मंजिल वर्ष 2005 में प्रकाशित हुआ था जिसे तीन पुरस्कार प्राप्त हुए थे।करीब डेढ़ सौ लघु कथाएं लिखी हैं ,इनका प्रकाशन कथा देश,हंस पत्रिकाओं के साथ ही भास्कर,नई दुनिया आदि अखबारों में भी हुआ है। दिल्ली में   श्री एस एन सुब्बाराव और अन्य गांधी वादी विचारकों से भी लघु कथा लेखकों ने भेंट की।अशोक मनवानी ने 1982 से पत्रकारिता प्रारम्भ की ,दक्षिण भारत से प्रकाशित पहले हिंदी दैनिक में भी छह माह सेवाएं दीं,रविवार नव भारत टाइम्स आदि के लिए भी लेखन किया।वर्ष 1987 से जनसंपर्क विभाग में अधिकारी हैं।

तीर्थाणी व श्रीचंद दीवान को राज्य स्तरीय सिन्धु संस्कृति सम्मान

Image
जयपुर। सिन्धी भाषा सभ्यता व संस्कृति में सक्रिय सहयोग देने वाले भारतीय सिन्धु सभा के प्रदेश महामंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी को राज्य स्तरीय सिन्धु संस्कृति सम्मान व प्रमुख समाजसेवी श्रीचन्द दीवान को वर्ष 2019 के सिन्धी एकता सम्मान प्रो. राम पंजवाणी के 109वंे जन्मोत्सव सिन्धू एकता दिवस के अवसर पर सिन्धु संस्कृति प्रसार संस्था द्वारा आयोजित समारोह जयपुर में प्रदान किया गया। सम्मान में प्रशस्ति पत्र, श्रीफल, शाॅल सहित नकद राशि से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि सांगानेर जयपुर के विधायक श्री अशोक लाहोटी ने कहा कि आधुनिकता के इस दौर में अपनी परम्परा को जीवित रखना व युवा पीढी को जोडकर महापुरूषों को याद रखना ही ऐसे कार्यक्रमों की सफलता है। अध्यक्षता करते हुये राष्ट्रीय सिन्धी भाषा परिषद के सदस्य मोहनलाल वाधवाणी ने कहा कि पद्मश्री प्रो. राम पंजवाणी के प्रयासों से इष्टदेव श्री झूलेलाल जी के नाम पर एकता के सूत्र में जोडा। हम बच्चों को सिन्धी बाल संस्कार शिविर, सिन्धी सर्टीफिकेट कोर्स के साथ प्रशासनिक तैयारियों के लिये शिविर आयोजित कर रहे है जिससे संस्कृति का जुडाव होगा। अखिल भारतीय सिन्धी साधु ...

समाज को एकता के सूत्र में बांधा प्रो.राम पंजवानी नें - जेठरा

Image
अजमेर। प्रेम प्रकाष आश्रम मार्ग,वैशाली नगर स्थित श्री झूलेलाल मंदिर में श्री झूलेलाल सेवा मंण्डली एंव भारतीय सिंधु सभा के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार को पद्म श्री राम पजवानी की 109 वीं जयन्ति ं बडे धूम-धाम से मनाई गई । कार्यक्रम का शुभारंभ मंदिर के अध्यक्ष प्रकाष जेठरा, वैषाली सिंधी सेवा समिति के अध्यक्ष जी.डी. वरिन्दानी,महानगर अध्यक्ष नरेन्द्र बसरानी, व्दारा प्रो.राम पंजवानी के चित्र एंव इष्टदेव श्रीझूलेलाल जी के चित्र के समक्ष ज्योत प्रज्जवलित कर एंव माल्यार्पण कर किया गया । मंदिर के अध्यक्ष प्रकाष जेठरा नें कहा कि हमारी सनातन संस्कृति से जोडनें के लिये इष्टदेव श्रीझूलेलाल के अवतरण दिवस ''चेटीचंण्ड'' को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिलकर मनानें में मुख्य भूमिका प्रो.राम पंजवानी नें की जिसमें सभी साहित्यकार,पत्रकार व समाजसेवियों का सहयोग रहा । महासचिव ईश्वरदास जेसवानी नें बताया कि इस अवसर पर मशहूर गायक होतचंद मोरियानी व्दारा प्रो.राम पंजवानी कसे समर्पित करते हुए उन्होनें अपना स्वरचित गीत'' हल त हली पेहन्जी सिंध ते हथ लाय पांण डिसूं पूनम लालवानी व्दारा ''डिन्द...

''कई मोड़ के बाद जिंदगी और भी है''—काव्य संध्या हुई आध्यात्मिक

Image
भीलवाड़ा, 25 नवंबर। भीलवाड़ा की अग्रणी साहित्यिक संस्था *नवमानव सृजनशील चेतना सोसायटी* की ओर से रविवार को भदादा बाग़ के पीछे स्थित *ओशो सुरधाम ध्यान केन्द्र* में इस बार मासिक काव्यसंध्या का ऐसे भावपूर्ण वातावरण में आयोजन हुआ कि एक के बाद एक जीवन की सच्चाईयों को उकेरती  रचनाओं की प्रस्तुति से इसको आध्यात्मिक स्वरुप मिल गया। इस काव्यसंध्या में वरिष्ठ कवि राधेश्याम गर्ग अभिनव मुख्य अतिथि थे। काव्यसंध्या की अध्यक्षता व खूबसूरत संचालन किया संस्था संयोजक डॉ एसके लोहानी ख़ालिस ने और शुभारंभ राधेश्याम गर्ग अभिनव की सुमधुर सरस्वती वंदना से हुआ। ओशो सुरधाम की कविता लोहानी ने बताया कि काव्यसंध्या की शुरुआत श्यामसुन्दर तिवाड़ी मधुप ने *'भारतमाता के चरणो में शीश झुकाकर करें वन्दना,मातृभूमि की रक्षा खातिर अर्पण करें ऐसे तन-मन'*,, डॉ एसके लोहानी ख़ालिस ने *इक सजदे के बाद बन्दगी और भी है,कुछ बुझने के बाद तिश्नगी और भी है,कोई मोड़ होता नहीं दुनिया में आखरी,कई मोड़ के बाद जिन्दगी और भी है'* व *फूँक जाने दो जलाओ नफरत की लंका,हूक उठने दो  बजाओ मुहब्बत का डंका'*,, राधेश्याम गर्ग अभिनव ने *'...

विषाल श्रीसर्वेष्वर भगवान झूलेलाल मंदिर में 5 मूर्तियों की प्राण प्रतिश्ठा

Image
जयपुर 24 नवम्बर। प्रताप नगर,सेक्टर-17,कुंभा मार्ग स्थित सिंधु सागर भवन में नवनिर्मित विषाल श्रीसर्वेष्वर भगवान झूले लाल मंदिर का प्राण प्रतिश्ठा समारोह में विवार को आयोजित किया गया। इस मौके पर जयकारों के बीच विधि विधान से 5 मूर्तियों की प्राण प्रतिश्ठा की गइ्र्र। इन पांचों मूर्तियों में स्वामी श्री टेउंराम जी की मूर्ति श्रीअमरापुर धाम के स्वामी भगत प्रकाष ने,पूज्य सिंधी सेन्ट्रल पंचायत के मुख्य संरक्षक व पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहुजा नें भगवान श्री कृश्ण की 6 फुट की, पूज्य सिंधी सेन्ट्रल पंचायत के अध्यक्ष चंदीराम राघानी ने अपने माता-पिता की याद में 6 फुटीय भगवान षिव की प्रतिमा भेंट की। वहीं श्रीनवलराय बूलीदेवी लोहाना चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष व पूज्य सिंधी पंचायत के महासचिव अनिल लोहाना ने अपने माता-पिता की स्मृति में भगवान गणेष व भगवान झूलेलाल की साढ़े-चार फुट दो प्रतिमाए भेंट की। पूज्य सिंधी सेन्ट्रल पंचायत के महासचिव चन्द्रप्रकाष खेतानी व अनिल लोहाना ने बताया कि आज सुबह सिंधु सागर भवन में 1500 स्कवॉयर फुट में विषाल हॉल में इन प्रतिमाओं की प्रतिश्ठा का कार्य षुरू हुआ।इसके बाद विधि विधान...