लघु कथा क्षेत्र में योगदान के लिए अशोक मनवानी सम्मानित
भोपाल । राजधानी के रचनाकार अशोक मनवानी को गांधी शांति प्रतिष्ठान,नई दिल्ली में रविवार 17 नवम्बर को हुए लघुकथा राष्ट्रीय अधिवेशन में लघु कथा श्री से सम्मानित किया गया।देश के बीस अन्य रचनाकार भी इस सम्मान से सम्मानित हुए।वरिष्ठ लेखक महेश दर्पण,सुभाष चन्द्र,सुभाष नीरव कांता राय आदि ने सम्मान प्रदान किए।मनवानी का लघु कथा संग्रह मिथ्या - मंजिल वर्ष 2005 में प्रकाशित हुआ था जिसे तीन पुरस्कार प्राप्त हुए थे।करीब डेढ़ सौ लघु कथाएं लिखी हैं ,इनका प्रकाशन कथा देश,हंस पत्रिकाओं के साथ ही भास्कर,नई दुनिया आदि अखबारों में भी हुआ है। दिल्ली में श्री एस एन सुब्बाराव और अन्य गांधी वादी विचारकों से भी लघु कथा लेखकों ने भेंट की।अशोक मनवानी ने 1982 से पत्रकारिता प्रारम्भ की ,दक्षिण भारत से प्रकाशित पहले हिंदी दैनिक में भी छह माह सेवाएं दीं,रविवार नव भारत टाइम्स आदि के लिए भी लेखन किया।वर्ष 1987 से जनसंपर्क विभाग में अधिकारी हैं।