विषाल श्रीसर्वेष्वर भगवान झूलेलाल मंदिर में 5 मूर्तियों की प्राण प्रतिश्ठा
जयपुर 24 नवम्बर। प्रताप नगर,सेक्टर-17,कुंभा मार्ग स्थित सिंधु सागर भवन में नवनिर्मित विषाल श्रीसर्वेष्वर भगवान झूले लाल मंदिर का प्राण प्रतिश्ठा समारोह में विवार को आयोजित किया गया। इस मौके पर जयकारों के बीच विधि विधान से 5 मूर्तियों की प्राण प्रतिश्ठा की गइ्र्र।
इन पांचों मूर्तियों में स्वामी श्री टेउंराम जी की मूर्ति श्रीअमरापुर धाम के स्वामी भगत प्रकाष ने,पूज्य सिंधी सेन्ट्रल पंचायत के मुख्य संरक्षक व पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहुजा नें भगवान श्री कृश्ण की 6 फुट की, पूज्य सिंधी सेन्ट्रल पंचायत के अध्यक्ष चंदीराम राघानी ने अपने माता-पिता की याद में 6 फुटीय भगवान षिव की प्रतिमा भेंट की। वहीं श्रीनवलराय बूलीदेवी लोहाना चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष व पूज्य सिंधी पंचायत के महासचिव अनिल लोहाना ने अपने माता-पिता की स्मृति में भगवान गणेष व भगवान झूलेलाल की साढ़े-चार फुट दो प्रतिमाए भेंट की।
पूज्य सिंधी सेन्ट्रल पंचायत के महासचिव चन्द्रप्रकाष खेतानी व अनिल लोहाना ने बताया कि आज सुबह सिंधु सागर भवन में 1500 स्कवॉयर फुट में विषाल हॉल में इन प्रतिमाओं की प्रतिश्ठा का कार्य षुरू हुआ।इसके बाद विधि विधान से जयकारों के बीच इन प्रतिमाओं की प्रतिश्ठा की गई। इस दौरान गूज रही मंत्रों व भजनों की स्वर लहरियों से वातावरण भक्तिमय हो गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि सांसद रामचरण बोहरा व अध्यक्षता भाजपा के प्रदेष उपाध्यक्ष ज्ञानदेव आहुजा ने की। इस दौरान संचालक चंदीराम राघानी, उपाध्यक्ष ष्याम पारवानी,सत्यम वंजानी,नंदलाल लालवानी,हरीष असरानी,दिलीप आसनानी,चन्द्र प्रकाष लालवानी,चन्द्र कुमार रूपानी,वासुदेव महतानी,किषन छेतानी व पंचायत के मुखीजन व कार्यकारिणी उपस्थित रहे।